रायपुर : प्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले की लम्बी-चौड़ी लिस्ट जारी होने के बाद अलग-अलग जिलों में नए कलेक्टर्स ने आमद देनी शुरू कर दी है.इसी के साथ ही कलेक्टर्स अपने-अपने जिलों में जाकर पदभार ग्रहण कर रहे हैं.
सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे बने रायपुर के 54वें कलेक्टर : रायपुर जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Newly appointed collector Dr Sarveshwar Narendra Bhure) ने आज पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान कलेक्टर सौरभ कुमार ने उन्हें चार्ज सौंपा. डा. भुरे इससे पूर्व दुर्ग जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं. अविभाजित मध्यप्रदेश के अनुसार डॉक्टर भुरे रायपुर जिले के 54वें कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुए हैं. जबकि छतीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वे राजधानी के 20 वें कलेक्टर हैं.
सरगुजा के बाद कोरबा के कलेक्टर बने संजीव झा : कोरबा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर संजीव झा ने आज जिला कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. सरगुजा के कलेक्टर रहे संजीव झा कोरबा जिले के 16वें कलेक्टर के रूप में नियुक्त किये गए हैं. पदभार ग्रहण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर संजीव झा का स्वागत किया.कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''जिले के विकास की गति को आगे बढ़ने के लिए शासन की योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर उनका फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि गौठानों को आजीविका का केंद्र बनाकर ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के कार्यों को भी लगातार संचालित किया जायेगा.''
भीम सिंह ने रानू को दिया रायगढ़ का चार्ज : कोरबा की कलेक्टर रहीं रानू साहू ने रायगढ़ जिले के कलेक्टर का पदभार संभाला. निवर्तमान कलेक्टर भीम सिंह ने उन्हें चार्ज सौंपा. इस मौके पर रानू साहू ने कहा कि जिले में बेहतर लॉ एंड आर्डर और राज्य सर्कार की महत्वपूर्ण योजनाओं का निचले स्तर तक क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
जांजगीर कलेक्टर शुक्ला सहित 3 अधिकारियों की हुई विदाई :जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला का तबादला जिला बेमेतरा, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर का राजनांदगांव और अपर कलेक्टर राहुल देव का स्थानांतरण मुंगेली जिला में कलेक्टर के रूप में होने पर जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने इस दौरान कहा कि उन्हें जांजगीर जिले के विकास के लिए जिला प्रशासन के तरफ से समर्पित अधिकारी-कर्मचारी मिले. इधर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बेमेतरा कलेक्टर का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया.उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता को अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े, अधिकारी संवेदनशील होकर आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहें.