छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Saroj Pandey Row चार्मिंग फेस वाले बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज को महिला आयोग का पत्र - सांसद सरोज पांडेय

राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से सांसद सरोज पांडेय पर दिए गए बयान के मामले को संज्ञान में लिया गया है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को राष्ट्रीय महिला आयोग( NCW) ने पत्र भेजकर सख्त लहजे में माफी मांगने कहा है. Saroj Pandey Row Action of NCW on Home Minister

Saroj Pandey Row Action of NCW on Home Minister
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री पर राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्रवाई

By

Published : Oct 4, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 5:31 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को राष्ट्रीय महिला आयोग( NCW) ने पत्र भेजकर माफी मांगने कहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से सांसद सरोज पांडेय पर दिए गए बयान के मामले को संज्ञान में (Saroj Pandey Row Action of NCW on Home Minister) लिया गया है. प्रदेश के गृहमंत्री को पत्र भेजकर कमेंट मामले में उनसे जानकारी मांगी गई है. आयोग की तरफ से इस मामले में गृहमंत्री को माफी मांगने के लिए भी कहा गया है.

गृहमंत्री के इस बयान पर है विवाद: पूरा विवाद सरोज पांडेय पर की गई टिप्पणी को लेकर है. खराब सड़क पर सरोज पांडेय ने वीडियो बनाया था. ताम्रध्वज साहू ने इसके जवाब में उन्हें चार्मिंग फेस कहा था. ताम्रध्वज साहू ने बयान देते हुए कहा था कि "सरोज पांडेय अपना चार्मिंग फेस दिखाते वीडियो बनाती हैं, कभी हमारी चिकनी सड़क का भी वीडियो बनाएं." उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी गृहमंत्री के बयान की निंदा की है.

यह भी पढ़ें: रायपुर रावण भाटा मैदान को लेकर दो पक्षों में विवाद

सांसद सरोज ने सोनिया गांधी को लिखा था पत्र: गृहमंत्री के इस बयान के बाद सरोज पांडेय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. जिसमें सांसद सरोज ने लिखा "मातृ शक्ति के आराधना के महापर्व पर आपको एक महिला और एक बेटी की मां होने के नाते पत्र लिखने को मजबूर हो गई हूं. आपके मंत्री ने भाषा की मर्यादा को लांघा है.''

Last Updated : Oct 5, 2022, 5:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details