रायपुर:राजधानी के सरस्वती नगर थाना अंतर्गत मोहल्लेवासियों को चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले आरोपी अनिल राजपूत का बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला गया. आरोपी ने 11 सितंबर को गणेश झांकी के दौरान मोहल्लेवासियों से गाली गलौज करने के साथ ही चाकू दिखाकर डराया धमकाया था. एक व्यक्ति को चाकू से चोट भी पहुंचाया गया था. पुलिस ने मामले में 25, 27 आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया. Saraswati Nagar Police took out procession
गणेश झांकी के दौरान चाकू से वार कर चोट पहुंचाने का आरोप:सरस्वती नगर थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि "आरोपी अनिल राजपूत 11 सितंबर को गणेश झांकी के दौरान मोहल्ले वासियों से गाली गलौज करने के साथ ही चाकू दिखाकर डराया और धमकाया था. इसके साथ ही आरोपी ने साईं नाथ कॉलोनी के रहने वाले जी शंकरराव को पुरानी विवाद को लेकर गाली गलौज करने के साथ ही चाकू से वार करके उन्हें चोट पहुंचाया था. जिसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरस्वती नगर में 25 27 आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पता तलाश में पुलिस लगी हुई थी. " procession of crook in Raipur
रायपुर में मंगेतर का फोन ब्लॉक करना युवती को पड़ा भारी, कर दी पिटाई