रायपुर: 5 अगस्त को अयोध्या राम मंदिर का भूमिपूजन किया गया. इस कार्यक्रम में देशभर के संतों को आमंत्रित किया गया था. छत्तीसगढ़ से भूमिपूजन समारोह में संत युधिष्ठिर को न्योता दिया गया था. अयोध्या कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद संत युधिष्ठिर शुक्रवार को रायपुर लौटने वाले हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से संत युधिष्ठिरलाल अकेले ही अयोध्या गए हुए थे.
पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन के लिए संत युधिष्ठिरलाल अयोध्या के लिए रवाना
शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिरलाल आज रायपुर लौटने वाले हैं. राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पूरे देश से 150 संतों को आमंत्रित किया गया था. इनमें छत्तीसगढ़ के एकमात्र संत युधिष्ठिरलाल को राम मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारी चंपत राय ने फोन कर न्योता दिया था. संत युधिष्ठिरलाल पिछले 40 साल से विश्व हिंदू परिषद की उच्च अधिकार समिति से जुड़े हुए हैं. युधिष्ठिर लाल रायपुर के शदाणी दरबार के संत हैं. शदाणी दरबार सिंधी समाज का प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां हर साल लाखों लोगों का आना-जाना होता है.