रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार के 3 साल पूरे होने पर राजधानी में रन फॉर सीजी प्राइड 'दौड़ स्वाभिमान और गर्व की' मैराथन (Run for CG Pride Marathon Raipur) का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कैबिनेट मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मैराथन में बच्चे, बुजुर्गों समेत हजारों की संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
रायपुर के गांधी उद्यान में दौड़ (Race in Raipur Gandhi Udyan) को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम ने युवाओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि रन फॉर सीजी प्राइड में हजारों लोग शामिल हुए. ये बात अभिमान की है. छत्तीसगढ़ के स्वामिमान की है. सीएम ने कहा कि 'आज हमारी सरकार को 3 साल पूरे हुए हैं, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हम लोगों ने कार्ययोजना बनाई हैं और उससे क्रियान्वित किया. विपरीत परिस्थितियों में भी हमारी सरकार ने काम किया है. उससे हर छत्तीसगढ़िया गौरवान्वित महसूस कर रहा है'.
छत्तीसगढ़ के 3 साल पूरे होने पर मैराथन