बालोद : मुकद्दस रमजान माह शुरू होते ही मुस्लिम समाज के लोग शिद्दत के साथ अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. बालोद शहर के पवित्र जामा मस्जिद में रमजान (Balod Jama Masjid Ramjaan ) के पवित्र महीने को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रमजान महीने की शुरुआत के साथ ही जामा मस्जिद को रोशनी से जगमगा दिया गया है. इसके साथ ही शाम होते ही इफ्तारी के लिए मुस्लिम समाज रोजाना जुट रहा है.
मस्जिद में विशेष नमाज : इसके साथ ही रात्रि में विशेष तरावीह की नमाज अदा की जा रही है. जामा मस्जिद बालोद के इमाम साहब ने बताया की रमजान का महीना खुदा से गुनाहों की माफी मांगने का जरिया है. रोजे की हालत में एक नेकी के बदले खुदा से 70 नेकियों का शबाब मिलता है. खुदा हर इंसान को रमजान के महीने में बुराईयों से रोकने का मौका देता है.
सामूहिक रुप से इफ्तारी : बालोद शहर के पवित्र जामा मस्जिद में रोज शाम होते ही सामूहिक इफ्तारी का आयोजन (Roza Iftari collectively in Balod) किया जाता है. जहां पर बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोग इफ्तारी के लिए शामिल होते हैं. यहां पर प्रेम एवं सद्भाव के साथ हर वर्ग का मुस्लिम समाज का व्यक्ति एक साथ बैठकर इफ्तारी कर रहा है.