छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में 50 लाख की डकैती का मास्टरमाइंड हमाल गिरफ्तार, कारोबारी का मुंशी भी था शामिल - रायपुर क्राइम न्यूज

Raipur crime news: रायपुर पुलिस ने 50 लाख की डकैती के मामले में मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी रॉबरी में कारोबारी का मुंशी भी शामिल था. उसी ने कारोबारी की पूरी डीटेल आरोपियों तक पहुंचाई थी. जिसके बाद लूट की प्लानिंग की गई थी.

robbery mastermind arrested in Raipur
रायपुर में डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2022, 12:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डूमरतराई क्षेत्र में अनाज कारोबारी से 50 लाख की डकैती के मामले में व्यापारी का मुंशी भी शामिल था. कारोबारी के मुंशी विकास चतुर्वेदी ने आरोपी देवेंद्र धृतलहरे को अपने सेठ के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी. इसके बाद मास्टरमाइंड आरोपी देवेंद्र धृतलहरे ने अज्जू के साथ डकैती करने की योजना बनाई. पुलिस ने शनिवार और रविवार को एक नाबालिग सहित चार आरोपी मास्टरमाइंड देवेंद्र धृतलहरे, मुंशी विकास चतुर्वेदी व संजीव श्री होल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 6 लाख रुपये जब्त किया. अब तक करीब 14 लाख रुपए बरामद हो चुके हैं. 3 नाबालिग सहित कुल 14 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. (robbery mastermind arrested in Raipur )



मुंशी व मास्टरमाइंड है पूर्व परिचित:डकैती का मुख्य आरोपी देवेंद्र और मुंशी विकास चतुर्वेदी एक ही गांव केंद्री के रहने वाले हैं. दोनों पूर्व परिचित थे. देवेंद्र डूमर तराई में हमाली का काम भी कर चुका था. अनाज कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल ने 3 महीने पहले विकास को मुंशी के काम पर रखा था. घटना के 15 दिन पहले गांव में देवेंद्र और विकास की मुलाकात हुई. इस दौरान देवेंद्र ने पैसे की जरूरत होने की बात कही और विकास के मालिक के बारे में जानकारी पूछी. इस पर विकास ने नरेंद्र खेत्रपाल की पूरी जानकारी दी. वह कितने रुपए लेकर आता जाता है. अकेले आने जाने के बारे में भी बताया.

हमाल ने बनाई थी डूमरतराई अनाज करोबारी से लूट की प्लानिंग, 10 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

वारदात के बाद भी मुंशी आता रहा काम पर:पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद भी मुंशी लगातार काम पर आ रहा था. पुलिस ने उससे कई बार पूछताछ की. किसी पर संदेह होने पर उसकी जानकारी मांगी थी, लेकिन मुंशी ने साफ मना कर दिया था. देवेंद्र के पकड़े जाने के बाद जब पूछताछ की गई तो उसने मुंशी विकास चतुर्वेदी का नाम बताया. आरोपी देवेंद्र ने वारदात को अंजाम देने के बाद उस पैसे से मोबाइल खरीदा. इसके बाद महासमुंद जाकर अपने लिए जींस और शर्ट खरीदी. इसके बाद वह अपनी महिला मित्र से मिलने गया. पुलिस ने उसे और एक नाबालिग को पटेवा गांव से गिरफ्तार किया.


रायपुर में दहशत में व्यापारी, जानिए वजह


पुलिस ने कारोबारी को भेजा नोटिस:टैगोर नगर निवासी पीड़ित अनाज कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल के साथ 16 मई को डकैती हुई थी. कुल 50 लाख रुपये लेकर पीड़ित अपने घर लौट रहा था. तब डकैतों ने उन पर हमला कर रुपए लूट लिए थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में 15 से 20 लाख रुपए होना बताया है. पुलिस ने प्रकरण में अब तक करीब 14 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. पीड़ित व आरोपियों के बयान को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. ऐसे में पुलिस ने अब कारोबारी को नोटिस देकर 50 लाख रुपए का हिसाब मांगा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details