रायपुर:रायपुर जिले के माना पुलिस ने चाकू से लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 29 मार्च को पीड़ित अपने एक्टिवा से घर जा रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने रायपुर के डूमरतराई के पास फोन नंबर डायल करने की बात कहकर पीड़ित का मोबाइल छीनने के साथ ही चाकू से शारीरिक चोट भी पहुंचाया. माना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रायपुर में चाकू से वारकर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार - Raipur crime news
Raipur crime news: रायपुर की माना पुलिस और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने चाकूबाजी और लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घर जाने के दौरान आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम :ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि "पीड़ित सुभाष बईन ने माना थाना में 29 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह 11 ब्लाक माना कैम्प में रहता है. प्रार्थी 29 मार्च को अपने एक्टीवा वाहन से घर जा रहा था. लगभग रात 10 बजे डूमरतराई के पास मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात आरोपी उसके सामने रुके और उसके मोबाइल से एक नंबर डायल करने को कहा. नंबर नहीं लगने पर आरोपियों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर चाकू से प्रार्थी के पेट व जांघ में वार कर चोट पहुंचाया. साथ ही मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए.
Raipur Crime News: रायपुर में FITB कैफे के बाहर गोलीबारी में युवती घायल
माना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई:घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने 29 मार्च को माना थाने में दर्ज कराया था. जिसके बाद माना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी. माना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट संयुक्त रुप से इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमलीडीह के रहने वाले रितिक केसरवानी और केनाल रोड के रहने वाले आदित्य कुर्रे से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. लूटा गया मोबाइल और एक्टिवा गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.