रायपुर:रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हो गया. शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन 2 लीग मैच श्रीलंका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच मुकाबला खेला गया. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने बांग्लादेश को हराया. तो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर जीत हासिल की. आज पहला सेमीफाइनल मैच है. जिसमें इंडिया लीजेंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से भिड़ेगी. Road Safety World Series from today in Raipur
रायपुर पहुंची इंडिया लीजेंड्स की टीम: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, नमन ओझा, यूसुफ पठान, इरफान पठान समेत तमाम दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पहुंचे. इंडिया लीजेंड्स के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाड़ी भी रायपुर पहुंचे है. रायपुर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार बसों में सभी खिलाड़ी को नया रायपुर स्थित निजी होटल ले जाया गया. रायपुर के निजी होटल में छत्तीसगढ़ी संगीत और डांस के साथ इंडिया लीजेंड्स का स्वागत किया गया. Sri Lanka Legends vs Bangladesh Legends Match
सेमीफाइनल राउंड के मैच तय: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल राउंड के मैच आयोजकों द्वारा तय कर दिए गए हैं. 28 सितंबर को पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स की टीम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से भिड़ेगी. 29 सितंबर को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स की टीम वेस्टइंडीज लीजेंड्स से भिड़ेगी. दोनों सेमीफाइनल में विजेता टीम का मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में हारे हुए टीम का तीसरे पोजीशन के लिए भी मुकाबला फाइनल मुकाबले के पहले 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.