रायपुर : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (ROAD SAFETY WORLD SERIES FINAL 2022 ) का आज फाइनल मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला (India Legends vs Sri Lanka Legends final ) जाएगा. शाम 7:30 बजे आज फाइनल मुकाबला शुरू होगा। फाइनल मुकाबले की तैयारी इंडिया टीम में शुरू कर दी है। इसी का एक वीडियो इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। सुरेश रैना इस वीडियो में जिम करते हुए नजर आ रहे हैं. सुरेश रैना ने ट्वीट में लिखा कि "ऑल सेट फॉर द फाइनल".
ROAD SAFETY WORLD SERIES FINAL 2022 : इंडिया और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खिताबी भिड़ंत - सुरेश रैना
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच ROAD SAFETY WORLD SERIES FINAL 2022 का महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है.
इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच आज खेला जाएगा फाइनल : बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेकंड सीजन का पहले सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला गया था। जिसमें इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. वहीं 30 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेले गए. मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर (final telecast details rsws 2022 ) ली.