road accident in raipur : रायपुर में बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई शख्स की मौत
तेलीबांधा क्षेत्र में ओवरस्पीड ट्रक ने एक बाइक सवार की जान ले ली. ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
रायपुर: राजधानी में एक बार फिर ओवरस्पीड ने एक राहगीर की जान ले ली है.आपको बता दें कि राजधानी में बेतरतीब दौड़ती तेज गाड़ियां आए दिन लोगों को मौत के मुंह तक पहुंचा रही है. नया रायपुर और वीआईपी रोड में ओवर स्पीड की वजह से दुर्घटनाएं अब आम बात हो चली हैं. ऐसी ही एक दुर्घटना शुक्रवार को राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में देखने को मिली.जहां बेलगाम रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
शख्स के ऊपर से गुजर गया ट्रक
तेलीबांधा मैग्नेटो मॉल के सामने ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया.हालांकि बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था लेकिन लोडेड ट्रक के पहियों ने हेलमेट को भी चकनाचूर कर दिया.जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.हादसे के बाद हाईवे पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग गया.एक्सीडेंट के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.हालांकि बाइक सवार कौन था और कहां जा रहा था इस बात की तस्दीक नहीं की जा सकी है.वहीं ट्रक नंबर से उसके मालिक का पता लगाकर ड्राइवर की पतासाजी भी की जा रही है.फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है.
आइए आपको बताते हैं राजधानी रायपुर में वो कौन से ब्लैक स्पॉट हैं जहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन ना तो याताय़ात पुलिस और ना ही सरकार का इस ओर कभी ध्यान जाता है.
राजधानी रायपुर के मौजूदा ब्लैक स्पॉट (Raipur Black Spot)
• मेटल पार्क मोड़ धनेली नाला
• भनपुरी तिराहा से यातायात थाना
• रजबंधा मैदान से सिंघानिया चौक
• मित्तल धर्म कांटा से बाजार बजरंग मैट्रिक्स सरोरा
• तेलीबांधा चौक से सरोना ओवर ब्रिज
• पिंटू ढाबा से सेरीखेड़ी ओवर ब्रिज
• जिंदल मोड़ से रिंग रोड नंबर 3 तिराहा
• बस स्टैंड चौक मंदिर हसौद
• निमोर चौक बजरंगबली मंदिर से पंचायत मोड़ तक
• व्यास तालाब तिराहा से वीनू पेट्रोल पंप
• जोरा ब्रिज
• पचपेड़ी नाका
• माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम
• सरदारनी दरबार से धनेली मोड़
• बंगालीपारा
• रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा