रायपुर:छत्तीसगढ़ कीराजधानी रायपुर के निचले बस्ती इलाकों में पीलिया का खतरा मंडरा रहा है. राजधानी के जागृति नगर में 7 पीलिया के मरीज मिल चुके है. जिसमें से एक गंभीर है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ मरीज ठीक होकर वापस घर आ चुके हैं. रायपुर बिलासपुर फाफाडीड फाटक के पास अंडर ब्रिज का काम चल रहा है. जिसके चलते पानी सप्लाई होने वाली पाइप फट जाने के कारण पिछले 10 से 15 दिन से इलाके में गंदा पानी आ रहा था. जिससे इलाकों में कई लोग बीमार भी हुए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी निगम को दी. जिसके बाद निगम ने पाइप ठीक कराई. (dirty water problem in raipur )
पानी की पाइप फटने से जागृति नगर में गंदे पानी की सप्लाई:नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीति पाणिग्रही ने बताया कि "नगर निगम पाइप लाइन से पानी की सप्लाई करता है. रायपुर बिलासपुर फाफाडीह फाटक के पास अंडर ब्रिज का काम चल रहा है. जिस वजह से वहां की पाइप लाइन फट गई और कुछ दिनों से इसमें गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी. इसे पीने से 7 लोग बीमार भी पड़ गए. जिसमें से एक मरीज की हालत खराब है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ विभाग को इसकी जानकारी जैसी हुई स्वास्थ्य विभाग हमला तुरंत मौके पर पहुंचकर पाइप ठीक करने में जुट गया. स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम ने सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि पीलिया के मरीज आने पर उन्हें तत्काल सूचित किया जाए". (risk of jaundice in raipur )
हर साल बारिश के मौसम में होती है परेशानी: स्थानीय निवासी कटारी बाग ने बताया "हर साल वार्डों में इसी तरह की समस्या देखने को मिलती है. हर साल निगम पाइप ठीक करता है. लेकिन दोबारा इसी तरह की समस्या देखने को मिलती है. बारिश के समय नालियों में पानी भर जाता है. गंदे पानी के बीच हमें रहने को मजबूर होना पड़ता है. हालांकि पहले के मुकाबले स्थिति थोड़ी बेहतर है लेकिन अभी भी तेज बारिश होने से इलाके में जलभराव की स्थिति बन जाती है. जिससे लोग ज्यादा बीमार पड़ते हैं".
(pure Water problem in low lying areas of Raipur)