छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

rishi panchmi 2022 सप्त ऋषियों के पूजन की है परंपरा - ऋषि पंचमी पूजा कैसे करें

ऋषि पंचमी पर गुरुओं का आशीर्वाद लेने की परंपरा है.लेकिन हिंदू धर्म में इस दिन गुरुओं के सम्मान में पूजा करने का विधान है.

tradition of worshiping the seven sages
सप्त ऋषियों के पूजन की है परंपरा

By

Published : Aug 30, 2022, 1:05 AM IST

rishi panchmi 2022 :ऋषि पंचमी गणेश चतुर्थी के अगले दिन यानी कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इसमें सप्त ऋषि कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और वशिष्ठ की पूजा की जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार ये व्रत महिलाओं द्वारा किया जाता है. कुछ जगहों पर ऋषि पंचमी को भाई पंचमी भी कहा जाता है. जिसमें भाईयों को बहनों के राखी बांधने की परंपरा भी है. कायस्थ, ब्राह्मण और वैश्य समाज के कुछ गोत्रों में रक्षाबंधन इसी दिन मनाया जाता है.

क्यों मनाई जाती है ऋषि पंचमी : अनजाने में हुए भूल की माफी के लिए हिंदू धर्म में ऋषि पंचमी का व्रत करने की महिमा का बखान किया गया है. हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी का व्रत किया जाता है. इस व्रत से एक दिन पहले तीज और गणेश चतुर्थी का व्रत भी होता है. इस साल ऋषि पंचमी 1 सितंबर गुरुवार को मनाई जाएगी.

ऋषि पंचमी 2022 के लिए शुभ मुहूर्त

गुरुवार- 1 सितंबर 2022

पंचमी तिथि प्रारंभ : 31 अगस्त 2022 को 03:23 PM

पंचमी तिथि समाप्त: 1 सितंबर 2022 को 02:49 PM

ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त : 11:03 AM से 01:32 PM

अभिजीत मुहूर्त: 12:01 PM से 12:51 PM

अमृत काल मुहूर्त 03:24 PM से 05:00 PM, 1सितंबर

ब्रह्म मुहूर्त :- 04:36 AM से– 05:24 AM,1 सितंबर

रवि योग : 12:12 AM, से 05:39 AM, 01 सितंबर

ऋषि पंचमी 2022 पूजा मुहूर्त - 1 सितंबर 2022 सुबह 11: 05 से दोपहर 01: 37 तक

पारणा समय: 06.35 AM से 8.55 AM

कैसे करें पूजन :सुबह जल्दी उठकर इस व्रत को विधि विधान से पूजा करने से व्यक्ति का कल्याण होता है. इस दिन सप्त ऋषियों की पांरपरिक पूजा का विधान है. उन 7 ऋषियों के नाम हैं - ऋषि कश्यप, ऋषि अत्रि, ऋषि भारद्वाज, ऋषि विश्वामित्र, ऋषि गौतम, ऋषि जमदग्नि और ऋषि वशिष्ठ. इन्होंने समाज कल्याण के लिए काम किया था. इसलिए उनके सम्मान में यह व्रत और पूजन करते हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कोई भी व्यक्ति खासकर महिलाएं इस दिन सप्त ऋषियों का पूजन करती हैं और सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. माना जाता है कि स्त्रियों को रजस्वला दोष लगता है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि ऋषि पंचमी व्रत करने से मासिक धर्म के दौरान भोजन को दूषित किए गए पाप से मुक्ति मिलती है.

ऋषि पंचमी की पूजा विधि : ऋषि पंचमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान से निवृत होकर हल्दी का चौकोर मंडल बनाना चाहिए. उस पर सप्त ऋषियों के स्थापना कर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. दीप, धूप और नैवेद्य चढ़ाकर ऋषि पंचमी की कथा सुननी चाहिए. साथ ही सप्त ऋषियों को मीठा भोग भी लगाना चाहिए. इसके बाद दिनभर उपवास रखकर रात को एक ही समय भोजन करें. संभव हो तो किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं. माना जाता है कि इस दिन जमीन से उगे हुए अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details