रायुपर:राजधानी रायपुर के गौरव पथ पर सूर्य नमस्कार करते हुए प्रतिमाएं सुबह टहलते हुए लोगों के दिलों में उर्जा भर देती है. लेकिन असामाजिक तत्वों के बेलगाम होने से राजधानी में दिनोंदिन अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि गौरव पथ पर मौजूद 2 मूर्तियों को कुछ दिन पहले असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. मूर्तियों पर अभी काली पॉलिथीन में बांधकर रखा गया है. इसको लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो चुकी है.Surya Namaskar idols broken on Raipur Gaurav Path
रायपुर गौरव पथ पर सूर्य नमस्कार की मूर्तियां टूटी कांग्रेस सरकार में रायपुर का विकास तो नहीं हुआ, विनाश चहुँओर हो रहा :भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा " कांग्रेस सरकार में रायपुर का विकास तो नहीं हुआ, विनाश चहुँओर हो रहा है. भाजपा सरकार द्वारा शहर के विकास के लिए कराए गए सभी कामों की लगभग यही स्थिति है. यह रायपुर का गौरव पथ है. जहां पर सूर्य नमस्कार करती प्रतिमाओं को भी यह सरकार नहीं बचा पा रही है. शहर में चहुँओर यही दुर्दशा है."
रायपुर में भाजपा के सौंदर्यीकरण पर कांग्रेस आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझती है भाजपा: भूपेश बघेल
कमीशन खोरी था भाजपा शासनकाल का मूल्य मंत्र :कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा " पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल को तो शहर की जनता को बताना चाहिए. जनता की गाढ़ी कमाई को खर्च कर जो सौंदर्यीकरण के कार्य भाजपा शासनकाल के दौरान हुआ था. जो मूर्तियां लगाई गई थी उसकी क्वालिटी इतनी घटिया क्यों थी कि वो इतनी जल्द क्षतिग्रस्त हो गई. 15 साल भाजपा शासन का मूल्य मंत्र था कमीशन खोरी करना. उस वक्त पूरे राजधानी की जनता ने जिसका विरोध किया था उस स्काईवॉक को सिर्फ कमीशन खोरी के लिए बनाया गया. आज वह स्काईवॉक भाजपा शासनकाल के भ्रष्टाचार का स्मारक बन गया.
एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के पहले ही धसने लग गए. यह भाजपा शासनकाल का विकास था. भाजपा को कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपना 15 साल का शासन काल याद करना चाहिए. जिस प्रकार से कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार करने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाया गया और उड़ाया गया. अगर सूर्य नमस्कार वाली मूर्ति टूटी है इसका जवाब बृजमोहन अग्रवाल को देना चाहिए. लाखों रुपए खर्च करने के बाद इतनी गुणवत्ताविहीन मूर्ति वहां क्यों लगाई गई. जिसकी गारंटी ही नहीं थी. कांग्रेस की सरकार रमन सरकार के दौरान हुए गुणवत्ताहीन विकास कार्यों को सुधारने का काम कर रही है."