छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नहीं रहे छग के पूर्व चीफ जस्टिस, मुख्यमंत्री बघेल और पूर्व सीएम रमन ने जताया शोक - अजय त्रिपाठी

छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का निधन हो गया है. अजय कुमार त्रिपाठी कोरोना से संक्रमित थे.

ajay-tripathi
छग के पूर्व चीफ जस्टिस अजय त्रिपाठी

By

Published : May 3, 2020, 12:37 AM IST

Updated : May 3, 2020, 1:07 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके अजय कुमार त्रिपाठी कोरोना से लड़ते-लड़ते हार गए. पूर्व जस्टिस त्रिपाठी का इलाज एम्स में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. जिनका इलाज चल रहा है. अजय कुमार त्रिपाठी 7 जुलाई 2018 से लेकर 26 मार्च 2019 तक छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस रहे.

उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ जस्टिस और लोकपाल सदस्य श्री अजय त्रिपाठी जी का आज कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. छत्तीसगढ़ के अपने कार्यकाल के लिए न्यायमूर्ति चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी जी याद किए जाते रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा कि, कोरोना संक्रमण से जूझते हुए छ.ग हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी जी के देहान्त से स्तब्ध हूँ.देश के लोकपाल सदस्य अजय कुमार जी अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे, मैं परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि, मैं उनके शपथ समारोह के दौरान उपस्थित था और मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल बहुत संतुलित था.

पिछले कई दिनों से अजय कुमार त्रिपाठी की तबीयत खराब थी . वे अप्रैल के पहले हफ्ते में ही कोरोना संक्रमित हो गए थे.

Last Updated : May 3, 2020, 1:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details