रायपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके अजय कुमार त्रिपाठी कोरोना से लड़ते-लड़ते हार गए. पूर्व जस्टिस त्रिपाठी का इलाज एम्स में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. जिनका इलाज चल रहा है. अजय कुमार त्रिपाठी 7 जुलाई 2018 से लेकर 26 मार्च 2019 तक छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस रहे.
उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ जस्टिस और लोकपाल सदस्य श्री अजय त्रिपाठी जी का आज कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. छत्तीसगढ़ के अपने कार्यकाल के लिए न्यायमूर्ति चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी जी याद किए जाते रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे.