छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्प डेस्क से जिम्मेदार नदारद - raipur news

रायपुर के अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से बचाव और जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, लेकिन इस डेस्क से जिम्मेदार नदारद दिखे. इतना ही नहीं कुछ मेडिकल स्टाफ बिना मास्क के भी नजर आए. वहीं व्यवस्था से संबंधित जानकारी मांगे जाने पर भी डॉक्टर किनारा करते नजर आए.

responsible missing from the help desk of abhanpur community health center
अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिम्मेदार नदारद

By

Published : Apr 12, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 7:26 PM IST

रायपुर:पूरे देश में कोरोना संक्रमण के चलते संकट के हालात हैं. इस संकट के हालात में स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी जिम्मेदारी है. मेडिकल स्केटाफ डॉक्टर, नर्स सभी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही उदासीन नजर आए.

स्वास्थ्य केंद्र के हेल्प डेस्क से जिम्मेदार नदारद

अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए एक पोस्टर लगाया गया है साथ ही जानकारी संबंधित डेस्क भी बनाया गया है लेकिन चेम्बर में कोई भी जिम्मेदार जानकारी देने के लिए मौजूद नहीं है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देता है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ लोग बिना मास्क के भी नजर आए.

वहीं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर से व्यवस्था संबंधित जानकारी मांगे जाने पर किनारा करने लगे.

Last Updated : Apr 12, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details