रायपुर : मलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए वैज्ञानिक, शोधकर्ता, तकनीशियन काम कर रहे हैं. रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च (National Institute of Malaria) यानी NIMR की लालपुर इलाके में ICMR से संबद्ध एक अनोखी लैब है. लैब बस्तर और अन्य राज्यों से मच्छरों को पकड़ती है और लाकर टेस्ट करती (Research on mosquitoes of Bastar)है.इसके बाद वैज्ञानिक मच्छरों की प्रजातियों के पहलुओं पर व्यापक शोध करते हैं कि कौन सी दवाएं उन्हें प्रभावित कर रही हैं और किन दवाओं से मलेरिया को नियंत्रित किया जा सकता है.
कैसे किया जाता है शोध : छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले मच्छरों की दो मुख्य प्रजातियों एनाफिलिस कलीसिफासिस और एनाफिलिस स्टीफेंस की कालोनियों को रैक में देखा गया. एक कॉलोनी हजारों मच्छरों का घर है, जिस पर वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं. मच्छरों को वयस्क और लार्वा दोनों रूपों में रखा जाता है. जबकि बड़े मच्छरों को नग्न आंखों से देखा जा सकता है, बहुत छोटे मच्छर अदृश्य होते हैं. मच्छरदानी में दवाओं का लेपन किया जाता है.एक मच्छर सामान्य रूप से 100 से अधिक अंडे दे सकता है. यहां काम कर रहे टेक्नीशियन के मुताबिक मच्छर पनप सके इसलिए उन्हें पानी में रखा जाता है. वहीं मच्छरों को पालने के लिए जानवरों का खून खुराक के तौर पर दिया जाता है. इसके लिए जानवर किराए पर लिए जाते हैं, उनमें से थोड़ी मात्रा में खून निकाला जाता है. फिर प्रयोग किया जाता (Mosquito terror in Chhattisgarh) है.