रायपुर :जेसीसी(जे) सुप्रीमो और कोटा विधायक रेणु जोगी का ऑपरेशन सक्सेसफुली हो गया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. रेणु जोगी गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. मेदांता के डॉक्टर आदर्श चौधरी ने लेप्रोस्कोपिक पद्धति से रेणु जोगी की बड़ी आंत से 6.5 सेंटीमीटर का ट्यूमर सफलतापूर्वक बाहर निकाला है. 4 घंटे चली सर्जरी के बाद उन्हें अभी पोस्ट-ऑपरेशन कक्ष में भर्ती कर दिया गया है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सुप्रीमो और कोटा विधायक रेणु जोगी को गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुबह 6.30 बजे उनके ऑपरेशन का समय निर्धारित किया गया था. रायपुर में हुई जांच में उनके पेट में ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद उनके बेटे अमित जोगी उन्हें लेकर मेदांता के लिए निकले थे. अमित जोगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.
रेणु जोगी के बृहदान्त्र या बड़ी आंत में ट्यूमर पाया गया था. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें दोपहर 12 बजे रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका चेकअप हुआ और देर रात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. जांच के आधार पर पेट में ट्यूमर की पुष्टि हुई थी.