छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कैसे करें शनिवार को अपने कष्ट दूर - remove your troubles on Saturday

शनिवार के दिन आप अपने सारे कष्टों को दूर कर सकते हैं. बस आपको इस दिन कुछ खास उपाय करने होंगे. इन उपायों से shani ki saade saati से भी आपको मुक्ति मिल सकती है.

कैसे करें शनिवार को अपने कष्ट दूर
कैसे करें शनिवार को अपने कष्ट दूर

By

Published : Sep 3, 2022, 4:00 AM IST

रायपुर : सनातन परंपरा में शनिवार का दिन शनि ग्रह के साथ-साथ भगवान शनि को भी समर्पित है. इसलिए इस दिन शनि महाराज की पूजा-अर्चना का विधान है. शनिदेव सूर्य पुत्र हैं और उन्हें न्याय का एक रूप माना जाता है. वह कर्म के आधार पर फल प्रदान करते हैं. इसलिए शनिदेव का भय नहीं करना चाहिए. अगर किसी को शनिदेव का भय हो भी तो वे महावीर हनुमान की पूजा भी करें जो सभी भय को हर लेते (tricks of lord shani dev) हैं.

शनिवार के दिन टोटकों से लाभ :अपने जीवन की किसी बाधा को दूर करने या बदलाव लाने के लिए शनिवार को कई उपाय किए जा सकते हैं. जिससे आपका जीवन सफल हो सकता है. इन खास टोटकों पर ध्यान देंगे तो आपके जीवन में बदलाव के साथ सारे दुःख दर्द दूर हो (remove your troubles on Saturday ) जाएंगे.

कैसे करें शनिवार को अपने कष्ट दूर :कांसे के पात्र (कटोरे या थाली) में सरसों का तेल भरें. उसमें अपनी छाया पड़ने दें. इस दौरान ॐ शं शनैश्चराय नमः का 11 बार जाप करें. पात्र सहित सरसों का तेल शनि मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को दान करें. प्रार्थना करें कि शनि देव आपके कष्टों का निवारण करें और दया दृष्टि आप पर बनाए रखें. ये क्रिया 7 शनिवार तक लगातार (shani ki saade saati ) करें.

शनि की साढ़ेसाती का निवारण :अगर आपको शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या या कोई अन्य दोष हो तो शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दोनों हाथों से स्पर्श करके पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें.यह आप हर शनिवार करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा. पीपल की परिक्रमा के दौरान आप "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जप अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details