रायपुर : सनातन परंपरा में शनिवार का दिन शनि ग्रह के साथ-साथ भगवान शनि को भी समर्पित है. इसलिए इस दिन शनि महाराज की पूजा-अर्चना का विधान है. शनिदेव सूर्य पुत्र हैं और उन्हें न्याय का एक रूप माना जाता है. वह कर्म के आधार पर फल प्रदान करते हैं. इसलिए शनिदेव का भय नहीं करना चाहिए. अगर किसी को शनिदेव का भय हो भी तो वे महावीर हनुमान की पूजा भी करें जो सभी भय को हर लेते (tricks of lord shani dev) हैं.
शनिवार के दिन टोटकों से लाभ :अपने जीवन की किसी बाधा को दूर करने या बदलाव लाने के लिए शनिवार को कई उपाय किए जा सकते हैं. जिससे आपका जीवन सफल हो सकता है. इन खास टोटकों पर ध्यान देंगे तो आपके जीवन में बदलाव के साथ सारे दुःख दर्द दूर हो (remove your troubles on Saturday ) जाएंगे.