छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर पंजीयन कार्यालय में रविवार के दिन 281 रजिस्ट्री, 5 करोड़ से ज्यादा मिला राजस्व - छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री में छूट

Registry on Sunday in Raipur Registration Office: रायपुर पंजीयन कार्यालय में रविवार को करोड़ों रुपयों की आय मिली. रजिस्ट्री कराने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ रही जो देर रात तक जारी रही.

Registry work in Raipur registration office
रायपुर पंजीयन कार्यालय में छुट्टी के दिन रजिस्ट्री

By

Published : Mar 28, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 7:33 AM IST

रायपुर: कुछ ही दिनों में वित्तीय वर्ष 2021- 22 पूरा हो जाएगा. जिससे रायपुर के रजिस्ट्री ऑफिस में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय छुट्टियों के दिन भी काम कर रहे हैं. रोजाना यहां रजिस्ट्री का काम चल रहा है. रविवार को रायपुर उप पंजीयन कार्यालय में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही. देर रात तक रजिस्ट्री का काम जारी रहा. रविवार छुट्टी के दिन उप पंजीयक कार्यालय रायपुर में 281 दस्तावेज पंजीकृत हुए. जिससे 5 करोड़ 13 लाख 14 हजार 424 रुपये की आय मिली.

रायपुर पंजीयन कार्यालय में छुट्टी के दिन रजिस्ट्री
रात 9 बजे तक जारी रही रजिस्ट्री: रायपुर के उप पंजीयक कार्यालय में लोगों की इतनी भीड़ रही कि रात 9 बजे तक कार्यालय में काम चलता रहा. पंजीयक कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें लंच करने की भी फुर्सत नहीं है. लगातार रजिस्ट्री का काम छुट्टी के दिनों में भी किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में 17.9 % पुरुषों ने छोड़ी शराब, फिर भी खपत और आय में कोई कमी नहीं...!


सोमवार माता कर्मा की जयंती पर भी खुलेगा पंजीयन कार्यालय:सरकार ने आदेश जारी किया है कि 28 मार्च सोमवार को माता कर्मा की जयंती को लेकर शासकीय अवकाश घोषित किया गया है. , लेकिन इस दिन प्रदेश के सभी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे और काम लगातार जारी रहेगा.


रायपुर राजस्व कार्यालय से मिली आय:उप पंजीयक कार्यालय रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 27 मार्च 2022 तक कुल 43029 रजिस्ट्री हुई है. जिससे शासन को स्टांप और पंजीयन शुल्क के रूप में 5 अरब 40 करोड़ 14 लाख 39 हजार 643 रुपये का राजस्व मिला है. 1 मार्च से 27 मार्च 2022 तक रायपुर उप पंजीयक कार्यलय में 5295 रजिस्ट्री हुई है. पंजीयन शुल्क से 74 करोड़ 73 हजार 16 हजात 827 रुपये राजस्व मिला है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री में 40 प्रतिशत की छूट दी है. (exemption in land registry in chhattisgarh) जो मार्च तक ही प्रभावी है. इस वजह से लोग मार्च में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्री करवा रहे हैं. इसके साथ ही राजस्व का लक्ष्य भी बढ़ा दिया है. जिससे छुट्टी के दिन भी काम किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 28, 2022, 7:33 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details