रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती रात दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ . ऑटो में सवार चार लोगों को हाइवा ने ठोकर मार दी है. जिसमें ऑटो में सवार पूर्व सांसद लखनलाल साहू के भतीजे समेत चार लोगों की मौत हो गई . इस दर्दनाक हादसे के बाद बिलासपुर में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ में यदि सड़क हादसे से होने वाली मौत के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो चौकाने वाला है. राज्य में पिछले चार साल में कुल 4621 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें 1986 व्यक्तियों की मौत हुई . जबकि 4322 लोग घायल हुए हैं. राज्य में जितनी तेजी से सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक (Record breaking road accidents in Chhattisgarh in four months) है.
किस समय में हुईं ज्यादा मौतें : पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटना से 46.11 प्रतिशत मौतें दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच हुई है. वहीं सड़कों की बात करें तो राष्ट्रीय राजमार्ग में 29.76 प्रतिशत, राजकीय राजमार्ग में 17.90 प्रतिशत और जिला मुख्य सड़क और अन्य मार्गों में 52.33 प्रतिशत मौतें सड़क दुर्घटनाएं हुई है. पुलिस विभाग की माने तो ज्यादातर मौतें देहात इलाके में दर्ज की गई है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
तेज रफ्तार वाहनों से सर्वाधिक मौतें :तेजी से वाहन चालन के कारण 64.96 प्रतिशत मौतें हुई है. वहीं लापरवाही से 11.42% लोगों की जान गई है. जबकि नशा, गलत दिशा से वाहन चालन, मोबाइल का उपयोग, सड़क में मवेशी आदि कारणों से मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. साल 2022 के प्रथम 4 माह में सड़क दुर्घटनाओं में 0.06 प्रतिशत और घायलों में 5.59% की चिंताजनक वृद्धि हुई है.