रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई विशेष कदम उठाये हैं. इसके तहत प्रदेश के लगभग आधे से ज्यादा जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इन सबके बीच दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को भी 7 दिनों के लिए क्वारेंटइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. मध्यप्रदेश की सीमा से सटे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराया जा रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच के साथ क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
इधर, ओडिशा की सीमा से लगे महासमुंद जिले में भी कोरोना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. यहां भी प्रशासन ने पूरे जिले में 144 धारा लागू कर दिया है. प्रशासन ने जिले में 12 चेक पोस्ट बनाये हैं, जो ओडिशा से जोड़ते हैं. आने-जाने वालों का थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. शहर के अंदर बिना मास्क पहने लोगों की जांच और उनपर चालानी कार्रवाई की जा रही है. सीमा पर तैनात कोरोना वारियर्स ने बताया कि पड़ोसी राज्य से आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. जिनके शरीर का तापमान ज्यादा होता है, उनका एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है.
कोरोना बढ़ रहा लेकिन नहीं खत्म हो रही लोगों की लापरवाही !
महासमुंद में अबतक 153 लोगों की जा चुकी है जान
महासमुंद जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव केस की बात करें तो, जिले में अबतक 9885 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 9406 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 178 कोरोना से संक्रमित हैं. महासमुंद में अबतक 153 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.