रायपुर:छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम में कोरोना जांच महाअभियान शुरू किया गया है. सरकार के निर्देश के बाद 13 मई से इस अभियान की शुरुआत की गई. प्रदेश के सभी निगमों में 7 दिन 24 घंटे रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी. 14 निगम क्षेत्र के 49 जांच केंद्र पर किसी भी समय जाकर लोग कोरोना की जांच करा सकते हैं. रायपुर की बात करें तो यहां 11 जांच केंद्र बनाए गए हैं. सरकार ने इस महाअभियान को लेकर कई दावे किए हैं. इन दावों में कितनी सच्चाई है इसकी पड़ताल करने ETV भारत की टीम केंद्र पर पहुंची.
दीनदयाल उपाध्याय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं थी मेडिकल टीम
सबसे पहले ETV भारत की टीम दीनदयाल उपाध्याय नगर में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा हुआ था. जांच करने के लिए कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. केंद्र के बाहर 24 घंटे जांच की सुविधा होने का पोस्टर तो लगाया गया था, लेकिन सैंपल लेने के लिए मेडिकल टीम वहां से गायब थी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही भी देखने को मिली. रिहायशी इलाके में केंद्र होने की वजह से बच्चे और बुजुर्ग वहां बने पार्क में घूमने आते हैं. केंद्र से जांच के लिए गए स्वैब और मेडिकल वेस्ट का सही से निष्पादन नहीं किया गया था. खुले डस्टबीन में उसे फेंक दिया गया था.
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
भाठागांव शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मेन गेट बंद
टीम भाठागांव स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हमर अस्पताल पहुंची. अस्पताल के बाहर भी 24 घंटे एंटीजन टेस्ट करने का पोस्टर लगाया गया था, लेकिन अस्पताल का मुख्य द्वार ही बंद था. अंदर पहुंचने पर वहां पर मौजूद गार्ड ने बताया कि सभी स्वास्थ्यकर्मचारियों की कोविड ड्यूटी लगी थी. अस्पताल में कोई मौजूद नहीं है. गार्ड ने बताया कि अभी किसी भी प्रकार की जांच नहीं हो रही है. सुबह के समय में कोरोना की जांच भी की जाती है और वैक्सीन भी लगाया जाता है.