रायपुर : योग गुरु रामदेव बाबा (Ram Dev Baba) के पतंजलि गुरुकुलम (Patanjali gurukulam haridwar) में गरियाबंद जिले के 4 बच्चे पढ़ाई के लिए गए हुए थे. जब इन बच्चों के परिजन उन्हें लेने गए तो प्रबंधन ने बच्चों को भेजने से मना कर दिया था. परिजनों ने बच्चों को लाने के लिए शासन से गुहार लगाई थी. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Chaubey) ने कहा कि बच्चों को लाने का काम किया जा रहा है. रविंद्र चौबे ने कहा कि 'तथाकथित बाबा को लेकर मीडिया में हर रोज चर्चा हो रही है. छत्तीसगढ़ के बच्चे वहां बंधक है. ऐसा शासन की जानकारी में आया है. तो उन्हें लाने की जवाबदारी हमारी है, उन्हें वापस लाया जाएगा.'
देवभोग ब्लॉक के धौराकोट और छैलडोंगरी के रहने वाले 4 बच्चों को पालकों ने पढ़ाई के लिए हरिद्वार के पतंजलि (Patanjali) योगपीठ संस्थान के पतंजलि गुरुकुलम भेजा था. यहां की व्यवस्था से असंतुष्ट पालकों ने बच्चों को वापस बुलाने की ठानी. जब बच्चों के अभिभावक उन्हें वापस लेने गए, तब पालकों से पैसों की मांग की गई. पालकों ने मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ शासन से की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने तत्काल कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर (gariyaband collator) को बच्चों को वापल लाने का निर्देश दिया.