रायपुर:पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के टाइम टेबल को निरस्त (RSSU semester exam time table canceled ) कर दिया गया है. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अलग-अलग संकायों की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू होनी थी. लेकिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने जारी किए गए सेमेस्टर परीक्षा टाइम टेबल को स्थगित कर दिया है. 31 दिसंबर को रविवि के कुलसचिव द्वारा सेमेस्टर परीक्षा टाइम टेबल जारी किया गया था.
इसलिए निरस्त किया गया टाइम टेबल
हालही में विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ बैठक ली थी. इस बैठक में कई कॉलेज में सिलेबस पूरा नहीं होने की बातें उठी. जिसके बाद जारी किए गए टाइम टेबल को निरस्त कर दिया गया. कुलसचिव ने टाइम टेबल निरस्त किए जाने के बाद नया टाइम टेबल बनाने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी विश्वविद्यालय की तरफ से प्रस्तावित समय सारणी का परीक्षण कर जल्द ही प्रतिवेदन कुलपति को भेजेगी.