रायपुर :स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने जिला रायपुर में 7 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा. यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय, रायपुर में होगा. इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजक रैपिडो रोपन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज (REPIDO" Roppen Transportation Services) द्वारा बाइक राइडर के 500 पदों पर भर्ती की (Rapido recruited five hundred posts ) जाएगी. इस पद के लिए न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जानी है. इसके लिए आवेदक के पास स्वयं का दुपहिया वाहन, आर.सी.बुक, लायसेंस, आधार कार्ड, स्मार्ट फोन, पेन कार्ड एवं बैंक पासबुक होना अनिवार्य है.
Raipur Employment News : रैपिडो ने निकाली पांच सौ पदों पर भर्ती, बाइक राइडर बनने के लिए करें आवेदन - रायपुर में बाइक राइडर बनने के लिए करें आवेदन
Raipur Employment News :रायपुर में शिक्षित बेरोजगारों को पास प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. यदि आपके पास खुद की बाइक है तो ये जॉब आपके लिए है.
![Raipur Employment News : रैपिडो ने निकाली पांच सौ पदों पर भर्ती, बाइक राइडर बनने के लिए करें आवेदन Rapido recruited five hundred posts](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14933142-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
ये भी पढ़े-दिव्यांगजनों और ट्रांसजेंडर्स को रोजगार दे रहा रायपुर का नुक्कड़ कैफे, मिला बेस्ट एंपलॉयर का अवार्ड
कैसे होगी भर्ती : इस पद के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो (Apply to become a bike rider)सकते हैं. प्लेसमेंट कैंप के दौरान आवेदक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इस पद के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक 7 अप्रैल को रायपुर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र- पुराना पुलिस मुख्यालय पर उपस्थित होकर शामिल हो सकते है.