छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुरः महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार, ऐसा है मामला - रेप

राजधानी रायपुर में महिला डॉक्टर को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम देवेंद्र कुशवाहा बताया जा रहा हैं जो रमानंद नगर के एक किराए के मकान में रहता था

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 18, 2020, 12:37 PM IST

रायपुर: महिला डॉक्टर से रेप करने के मामले में कबीर नगर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर महिला डॉक्टर को नशीली दवाई खिलाकर कई बार दुष्कर्म करने और डराने-धमकाने का आरोप है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी देवेंद्र कुशवाहा पीड़ित महिला डॉक्टर के राजेंद्र नगर स्थित क्लीनिक में इलाज के बहाने गया हुआ था. आरोपी ने खुद को कंपनी का इन्वेस्टर, ओनर बताकर क्लीनिक को रेनोवेट करने का झांसा देकर उससे परिचय बढ़ा लिया.

कई बार किया दुष्कर्म

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने महिला के पानी में नशीली दवा मिलाकर उसके साथ तीन से चार बार दुष्कर्म किया है. आरोपी देवेंद्र कुशवाहा कबीर नगर थाना अंतर्गत परमानंद नगर के एक किराए के मकान में रहता था और वहीं पर आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

महिला थाने में शिकायत दर्ज

पीड़िता ने बताया कि आरोपी देवेंद्र कुशवाहा के दबाव और बहकावे में आकर उसने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और उसी की काउंसलिंग के लिए सोमवार को पीड़िता का परिवार महिला थाने पहुंचा था.

आरोपी युवक गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग की सूचना मिलने पर आरोपी अपने साथियों के साथ पिस्तौल लेकर महिला थाने पहुंचा और पीड़िता के पति और ससुराल वाले को धमकाने लगा. इस दौरान महिला डॉक्टर के पति और भाइयों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैक मेलिंग, मारपीट और बंधक बनाने का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details