छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

झारखंड के नए राज्यपाल बने रमेश बैस, रायपुर से 7 बार सांसद रहे, दिग्गजों को हराया था

रमेश बैस (Ramesh Bais) झारखंड के नए राज्यपाल (new governor of jharkhand) बनाए गए हैं. वे द्रौपदी मुर्मू(Draupadi Murmu) की जगह लेंगे. रमेश बैस झारखंड के 10वें राज्यपाल (10th Governor of Jharkhand) बनाए गए हैं. रमेश बैस छत्तीसगढ़ के रायपुर संसदीय क्षेत्र से सात बार सांसद रह चुके हैं.

ramesh bais from chhattisgarh became jharkhand governor
राज्यपाल रमेश बैस

By

Published : Jul 6, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 4:24 PM IST

रांची: रमेश बैस झारखंड के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. उन्हें द्रौपदी मुर्मू की जगह झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है. रमेश बैस छत्तीसगढ़ के भाजपा के बड़े नेता रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रमेश बैस केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

रमेश बैस रायपुर से लगातार 7 बार सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता विद्याचरण शुक्ल और श्यामाचरण शुक्ल जैसे नेताओं को हराया है. रमेश बैस कभी चुनाव नहीं हारे. लगातार चुनाव जीतने के बाद भी 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. बीजेपी ने उनका टिकट काट कर सुनील सोनी को दिया था. इसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें साइड लाइन कर दिया गया है. लेकिन चुनाव के बाद उन्हें त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया. 29 जुलाई 2019 को उन्होंने कप्तान सिंह सोलंकी की जगह त्रिपुरा के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली. रमेश बैस पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें संसदीय कार्यों का लंबा अनुभव है.

पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप का दिल का दौरा पड़ने से निधन

रमेश बैस लाल कृष्ण आडवाणी के काफी करीबी माने जाते हैं. वे केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के भी काफी करीबी थे. सुषमा स्वराज से उनके पारिवारिक संबंध रहे. सुषमा स्वराज रमेश बैस को अपना भाई मानती थीं.

झारखंड के अब तक के राज्यपाल-

राज्यपाल कार्यकाल
प्रभात कुमार 15 नवंबर 2000-3 फरवरी 2002
विनोदचंद्र पांडे 4 फरवरी 2002-14 जुलाई 2002
एम रमा जोइस 15 जुलाई 2002-11 जून 2003
वेद मारवाह 12 जून 2003-9 दिसंबर 2004
सैय्यद सिब्ते रजी 10 दिसंबर 2004-25 जुलाई 2009
के शंकर नारायणन 26 जुलाई 2009-21 जनवरी 2010
एम ओ हरान फारुक मारिकार 22 जनवरी 2010-3 सितंबर 2011
सईद अहमद 4 सितंबर 2011-18 मई 2015
द्रौपदी मुर्मू 18 मई 2015-6 जुलाई 2021
रमेश बैस वर्तमान
Last Updated : Jul 6, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details