रायपुर:छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. दिनोंदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पूर्व सीएम रमन सिंह भी एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा "मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं." (raman singh test corona positive)
छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा, रोजाना मिल रहे 500 मरीज !
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट:छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. पिछले 3 हफ्ते से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर बढ़ा है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 4.48 फीसदी है. शनिवार को 511 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं.