छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बेकाबू कोरोना: विपक्ष का हमला- 'अंधेर नगरी चौपट राजा'

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. इस पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Raman Singh targeted Bhupesh Baghel for increasing Corona cases in Chhattisgarh
रमन और बघेल

By

Published : Apr 2, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 1:47 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के बिगड़ते हालात पर भूपेश सरकार घिरने लगी है. विपक्ष सरकार पर हमलावर है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनावी दौरे को लेकर लापरवाही भरे फैसले लेने के आरोप लगाए हैं. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य में केंद्र का हस्तक्षेप जरूरी हो गया है.

दुर्ग में 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कलेक्टकर बोले- सहयोग करें

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया है कि भूपेश बघेल जी आपकी गलत नीतियों और लापरवाही भरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं. अहमदाबाद में हुए इंटरनेशनल मैच बिना दर्शकों के हुए लेकिन रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने भीड़ इकट्ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली. आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है.

रमन का ट्वीट-

रमन सिंह का ट्वीट

छत्तीसगढ़ सरकार फेल: अजय चंद्राकर

राज्य में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर भी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया कि 'जीते जी अस्पताल में जगह नहीं, मरने के बाद श्मशान में जगह नहीं. छत्तीसगढ़ सरकार अपने संवैधानिक दायित्व में असफल हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में सरकार लापता. 'अंधेर नगरी चौपट राजा.'

अजय चंद्राकर का ट्वीट

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, हर दिन लगेगा टीका

सहायता राशि पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन जिलों को कोविड की रोकथाम के लिए 7 करोड़ की राशि जारी की गई है. इस पर भी अजय चंद्राकर ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लिखा कि 'सिर्फ़ सात करोड़ रुपए जारी...?? शराब पर कोरोना हेतु सेस लगाया गया है उसके अरबों रुपये कहाँ हैं....?? छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है...?? भूपेश बघेल सरकार हिसाब दो.... हिसाब दो...'

Last Updated : Apr 2, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details