रायपुर:छत्तीसगढ़ मेंकांग्रेस सरकार के 3 साल होने को आ रहे हैं. भूपेश सरकार का दावा है कि उसने 36 में से 34 वादें पूरे कर लिए हैं. सिर्फ 2 वादें ही अधूरे हैं. इसे लेकर जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से ETV भारत ने सवाल किया तो उनका कहना था कि (raman singh statement on bhupesh government ) भूपेश सरकार ने 36 में से 4 वादें भी पूरे नहीं किए हैं. कर्मचारी, अधिकारी, आंगनवाड़ी के सहायक, शिक्षाकर्मी सब सड़क पर आ रहे हैं. रेडी टू ईट, बुनकर समितियों का प्राइवेटेशन हो रहा है. छत्तीसगढ़ पूरी तरीके से कर्ज के बोझ से डूबा हुआ है. छत्तीसगढ़ के सारे डेवलपमेंट रुक गए हैं. शराब की नदियां बह रही है. जुआ सट्टा अपराध बढ़ रहा है.3 साल की यही उपलब्धि है.
जब पूर्व सीएम रमन सिंह से पूछा गया कि 'आज कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले अपने जन घोषणापत्र में 36 वादे किए थे. जिसमें से 34 वादे पूरे कर लिए गए हैं. जिसके जवाब में रमन सिंह ने कहा कि '36 में से 4 वादे भी पूरे नहीं किए गए हैं. यह सारी घोषणाएं सिर्फ कागजों पर हैं'.