रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र(chhattisgarh assembly monsoon session) हंगामेदार होने के आसार नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह(Former Chief Minister Raman Singh) ने कहा कि प्रदेश में बड़ी समस्या किसानों की है. वे खाद- बीज के लिए परेशान हैं. किसानों को डीएपी और यूरिया नहीं मिल पा रहा है. अन्नदाताओं को जो मदद मिलनी चाहिए, उसे देने में सरकार पूरी तरह से असफल है. रमन सिंह ने बताया कि सत्र के पहले दिन किसानों के मुद्दे(farmers issues) पर विपक्ष सरकार से सवाल करेगा.
रमन सिंह ने कहा कि डीएपी और यूरिया का मुद्दा सदन में भाजपा उठाएगी. कांग्रेस के आरोपों पर पूर्व सीएम ने बोले कि रबी और खरीफ की फसल के लिए जो कोटा है डीएपी और यूरिया का वो फिक्स रहता है. जितनी डिमांड केंद्र को भेजते हैं, उसके अनुसार होता है. आज की तारीख में जो केंद्र सरकार से डीएपी और यूरिया मिलना है, वो उनके पास पर्याप्त स्टॉक था. इन्होंने गलती ये की कि सारी डीएपी, यूरिया और खाद को व्यापारियों के हाथ में दे दिया. सोसायटियों के पास सिर्फ 25-30 फीसदी गई है. व्यापारी अब किसानों को दोगुनी कीमत में बेच रहा है. सरकार ने गलत नीति अपनाई है.
पेगासस मामले में रमन का पलटवार, कहा- आरोप बेबुनियाद और झूठे, टैपिंग कांग्रेस की परंपरा
जिला अस्पताल में मौतों का मामला भी गूंजेगा
रमन सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला सदन में उठाया जाएगा. नक्सली गतिविधियों का मामला भी विपक्ष सदन में उठाने वाला है. रमन ने कहा कि जनघोषणा पत्र के वादे सरकार को याद दिलाए जाएंगे. ढाई साल पूरे हो चुके हैं और उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सरकार अब तो कुछ करे. इनकी फ्लैगशिप स्कीम विफल रही हैं. सरकार की योजनाएं एक साल में ही दम तोड़ रही हैं.