रायपुर: ट्विटर अकाउंट में कोयला चोरी का वीडियो अपलोड करने के मामले में पूर्व आईएएस व भाजपा नेता ओपी चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद भाजपा एक्टिव हो गई है. रमन सिंह ओपी के सपोर्ट में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. (support of OP Chaudhary )
ओपी चौधरी के सपोर्ट में रमन सिंह: रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि " और कितना गिरेंगे भूपेश बघेल! इतना दुर्बल मुख्यमंत्री नहीं देखा, जो सच नहीं देख सकता. ओपी चौधरी ने आपके लचर प्रशासन की खामियां उजागर की तो गैरजमानती धाराएं लगा दीं. हम डरने वाले नहीं हैं, सनद रहे, यह तानाशाही नहीं चलेगी, ईंट से ईंट बजा देंगे कांग्रेस सरकार की".
अजय चंद्राकर ने किया ट्वीट: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी भाजपा नेता ओपी चौधरी का सपोर्ट करते हुए लिखा कि "ओपी चौधरी के खिलाफ FIR हुई है. यदि वीडियो फर्जी है तो उसके बनाने वालों के ऊपर कब तक कार्रवाई होगी.....? FIR कोल माफियाओं के दबाव पर हुई है. कोल माफियाओं के सामने नतमस्तक सरकार को नमस्ते".