रायपुर:रायपुर के राखी थाना अंतर्गत निमोरा स्थित जोराखार में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी तीरथ साहू को गिरफ्तार कर लिया है. राखी थाना में 11 मई को हत्या का मामला दर्ज किया गया था. राखी पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद राखी पुलिस ने घटनास्थल में जाकर देखा तो जोराखार के खेत के पास 42 वर्षीय कार्तिक राम मनहरे का शव पड़ा हुआ था और धारदार हथियार से हत्या की गई थी. जिसमें पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. (murder accused arrested in raipur )
राखी थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया कार्तिक राम मनहरे की धारदार हथियार से की गई थी हत्या:ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि "प्रार्थी खुमान ध्रुव ने 11 मई को थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम निमोरा स्थित जोराखार अभनपुर रायपुर एक्सप्रेस वे सड़क किनारे खेत में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है. जिस पर थाना राखी पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर देखा. मृतक के चेहरे, मस्तक, पेट और गला में चोट का निशान पाया गया था. पूछताछ करने पर मृतक की पहचान ग्राम निमोरा निवासी कार्तिक राम मनहरे के रूप में पहचान हुई थी.
रायपुर में हर दिन औसतन 30 आपराधिक घटनाएं, चार माह में 19 हत्या और 664 चोरियां
आरोपी के खिलाफ हत्या के साथ ही अपहरण और दुष्कर्म का मामला भी दर्ज:कीर्तन राठौर ने बताया कि "मृतक कार्तिक राम मनहरे का भाई अरुण मनहरे की नाबालिग बेटी को साल 2020 में आरोपी तीरथ साहू अपने साथ भगाकर ले गया था. इसी बात को लेकर तीरथ साहू और कार्तिक राम मनहरे का कुछ दिनों पहले विवाद भी हुआ था. एंटी क्राइम एन्ड साइबर यूनिट के साथ ही माना पुलिस टीम ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा 302 के साथ ही अन्य धारा जोड़ी है. अपहरण के मामले में 363 और दुष्कर्म की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया.
कोरबा में सगे भाई ने कुल्हाड़ी से बहन को उतारा मौत के घाट
घटना के 1 दिन पहले आरोपी और मृतक रात में मोटरसाइकिल में जाते दिखे: पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मृतक को घटना के एक दिन पहले रात में तीरथ साहू के साथ मोटर सायकल में जाते देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने तीरथ से कड़ाई से पूछताछ की. तो पूरी सच्चाई सामने आई. आरोपी ने बताया कि मृतक कार्तिक राम मनहरे उसे नाबालिग को भगाकर ले जाने की बात अक्सर उसे याद दिलाता था. जिससे वो मानसिक रूप से परेशान था. कुछ दिनों पहले भी दोनों का इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था. जिसके बाद आरोपी तीरथ ने मृतक कार्तिक राम मनहरे की हत्या की योजना बनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
शराब पिलाने की योजना बनाकर उतारा मौत के घाट:आरोपी ने पुलिस को बताया कि "मृतक कार्तिक राम मनहरे को शराब पिलाने की योजना बनाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर जोराखार अभनपुर रायपुर एक्सप्रेस वे सड़क के किनारे खेत में ले गया. जहां दोनों ने शराब पी. ज्यादा नशा होने पर मैंने मौका देखकर धारदार हथियार से कार्तिक राम मनहरे के चेहरे, मस्तक, पेट और गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई". फिलहाल पुलिस ने घटना में उपयोग किए मोटरसाइकिल और हंसिया को जब्त कर लिया है.