रायपुर : नया रायपुर के कयाबांधा आमाबाड़ी किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के लीडर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait leader of Bharatiya Kisan Union )भी पहुंचे. किसानों का ये आंदोलन नवा रायपुर के कायाबांध क्षेत्र के आमाबाड़ी में चल रहा है. इस आंदोलन में किसानों के साथ महिलाएं भी मौजूद हैं.
कब से कर रहे हैं आंदोलन : नवा रायपुर के प्रभावित किसान जनवरी माह से अपनी मांगों को लेकर धरने में बैठे हैं. जिसमे अब राकेश टिकैत के जुड़ जाने से आंदोलन को नई जान मिली है. आगामी दो दिनों तक राकेश टिकैत रायपुर में ही रहेंगे और किसानों से वार्तालाप करेंगे. इस दौरान टिकैत किसानों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मिल सकते हैं. किसानों का ये आंदोलन पिछले 115 दिनों से इसी तरह जारी (Nava Raipur farmers movement) है.