रायपुरः छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू धान खरीदी के तहत अभी तक 8 लाख 59 हजार 063 किसानों से 31 लाख 14 हजार 113 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी (Paddy purchase on support price) की गई है. राज्य के 2482 केन्द्रों पर धान खरीदी की जा रही है. राज्य सरकार ने धान खरीदी के लिए 105 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य के अनुसार प्रदेश में अब तक 29.66 प्रतिशत धान की खरीदी की जा चुकी है.
Balod Paddy Purchase 2021: बालोद में 31 फीसदी हुई धान खरीदी, उठाव का व्यवस्था धीमा
कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव (Paddy lifting for custom milling) में तेजी है. अब तक 9 लाख 74 हजार 829 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है. खरीदी केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 6,11,965 मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है. धान खरीदी के 17 वें दिन राजनांदगांव प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में पहले स्थान पर रहा. राजनांदगांव में 3,00,781 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है.