छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भूमिहीन किसानों को 6000 रुपये सालाना देगी भूपेश सरकार, अक्षय तृतीया, तीज, दीवाली पर मिलेगी किस्त - अक्षय तृतीया तीज दीवाली पर मिलेगी किस्त

छत्तीसगढ़ में भूमिहीन किसानों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना (Rajiv Gandhi Gramin Krishi Mazdoor Nyay Yojana in chhattisgarh) की शुरुआत हो रही है. गणतंत्र दिवस पर बुधवार को योजना की शुरुआत होगी.

Rajiv Gandhi Gramin Krishi Mazdoor Nyay Yojana in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना

By

Published : Jan 25, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 2:57 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ की जनता को नई योजना की सौगात दे रहे हैं. ये सौगात भूमिहीन किसानों को मिली है. भूमिहीन किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार अब 6000 रुपये सालाना देगी. 3 किस्तों में ये राशि जारी की जाएगी. अक्षय तृतीया, तीज और दीवाली पर राशि सीधे उनके खाते में जाएगी. 26 जनवरी को योजना की शुरुआत की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना

छत्तीसगढ़ के भूमिहीन किसानों के लिए सौगात

जगदलपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इसी दौरान उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना (Rajiv Gandhi Gramin Krishi Mazdoor Nyay Yojana in chhattisgarh) के बारे में बताया. बघेल ने कहा कि जिन श्रमिकों के पास 1 डिसमिल जमीन भी नहीं है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है. उन्हें इस योजना के जरिए सालाना 6000 रुपये की राशि दी जाएगी. भूमिहीन श्रमिकों की सूची बन गई है. बजट में 600 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है. राहुल गांधी ने भी इस तरह की योजना बनाने कि लिए कहा था.

Chhindnar Bridge Dantewada : दंतेवाड़ा में 3874.26 लाख की लागत से छिंदनार पुल तैयार, आज सीएम भूपेश बघेल करेंगे लोकार्पण

सीएम ने कहा कि 'मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी से निवेदन किया है कि राशि वितरण के कार्यक्रम में वे शामिल हों. ये योजना हिंदुस्तान की पहली ऐसी योजना है, जिसमें भूमिहीन किसानों को राशि दी जा रही है. यह राशि सीधे उनके खाते में जाएगी.

Last Updated : Jan 25, 2022, 2:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details