रायपुर: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्म जयंती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य (cm bhupesh baghel)के करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के तहत 1522 करोड़ रुपयों का भुगतान करेंगे. इसके साथ ही राजधानीवासियों के लिए भी ये दिन ऐतिहासिक होने के साथ सौगातों से भरा होगा. राजधानी में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, मल्टीलेवल पार्किंग, शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी सीएम करेंगे.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि के साथ-साथ गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों से क्रय किए गए गोबर और गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 3 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी. सीएम निवास से पूरे कार्यक्रम का आयोजन होगा. राजीव आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी होगा.