रायपुर: राजधानी के बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आवागमन में सबसे बड़ी समस्या नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से होती है, जिस पर यातायात पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग टीम बनाकर राजधानी के व्यस्ततम क्षेत्रों में कार्रवाई की है.
रायपुर यातायात पुलिस ने शहर के MG रोड, मालवीय रोड, KK रोड और GE रोड पर नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने वाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए उन पर कार्रवाई की है. बता दें कि राजधानी में अनलॉक होने के बाद लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने 98 दोपहिया वाहनों पर क्रेन से कार्रवाई और 60 चारपहिया वाहनों पर व्हील लॉक की कार्रवाई की है. इस तरह नो पार्किंग में खड़े कुल 158 वाहनों पर कार्रवाई की गई.
नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई पुलिस लगातार अभियान चलाकर कर रही कार्रवाई
रायपुर यातायात पुलिस ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है, ताकि लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता लाई जा सके. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई की है, जो अपना सामान दुकान के बाहर रोड पर निकालकर रखते हैं.
यातायात पुलिस ने लोगों से की नियमों का पालन करने की अपील
पुलिस वाहन चालकों से अपील भी कर रही है कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, यातायात संकेतों का और पुलिस के निर्देशों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें, निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें, बिना मास्क के घर से न निकलें, भीड़भाड़ वाले वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. पुलिस ने अपील की है कि लोग सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. इसके साथ ही दुकानदार भी अपना सामान अपने दुकान के अंदर ही रखें, ताकि पार्किंग व्यवस्था और आवागमन को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को आसानी हो सके.
यातायात के नियम-
- वन वे नियम:इस नियम के अनुसार गाड़ी को मोड़ नहीं सकते हैं. वन वे पर गाड़ी चलाते समय दूसरे वाहनों से कुछ फासला बनाए रखना जरूरी होता है.
- पार्किंग का ध्यान रखें:वाहनों की पार्किंग के दौरान एक वाहन को दूसरे वाहन से कुछ दूरी पर खड़ा करना चाहिए, ताकि दूसरे व्यक्ति को गाड़ी निकालने में परेशानी न हो.
- ओवरटेक न करें: ओवरटेक करने से बचना चाहिए. ओवरटेक करने पर अक्सर एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है.
- वाहन पार्किंग एरिया में ही खड़ा करना चाहिए:वाहन को पार्किंग एरिया में खड़ा करना जरूरी. वाहन को सड़क के किसी भी किनारे खड़ा करना गलत है.
- ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान रखना:सड़क पर लगी लाल, हरी, और पीली ट्रैफिक लाइट को देखकर सड़क पार करना. रेड लाइट का अर्थ है रुक जाना. हरी लाइट का अर्थ है जा सकते हैं. पीली लाइट का अर्थ है रेडी टू गो.
- नो एंट्री: नो एंट्री का सीधा मतलब है नो एंट्री.
- दोनों दिशाओं में प्रवेश निषेध:इसका अर्थ है कि मार्ग में किसी भी दिशा से नहीं जा सकते हैं.