रायपुर: पुलिस अभिरक्षा से फरार आर्म्स एक्ट के आरोपी के मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ड्यूटी पर तैनात तीन आरक्षकों को लाइन अटैच (Action of Raipur SSP Prashant Agarwal) किया है. एसएसपी ने मौदहापारा थाने के आरक्षक वृंदावन प्रधान, नारायण चतुर्वेदी और टोमन लाल साहू को लाइन अटैच किया है. जिस दिन आर्म एक्ट का आरोपी थाने से फरार हुआ. उस दिन ये तीनों जवान ड्यूटी पर तैनात थे. जवानों की लापरवाही के चलते आरोपी बड़ी आसानी से हथकड़ी को निकालकर थाने से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद एसएसपी ने तीनों जवानों को लाइन अटैच कर दिया है.
बिलासपुर के रतनपुर का रहने वाला है आरोपी
मौदहापारा थाने से रविवार की सुबह आर्म्स एक्ट का आरोपी लक्ष्मी नारायण हथकड़ी खोलकर थाने से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को एक दिन पहले रजबंधा मैदान से चाकू के साथ गिरफ्तार किया था. रविवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने वाले थे. उससे पहले पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते बड़ी आसानी से आरोपी फरार हो गया. फरार आरोपी बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ रतनपुर थाना में चोरी के मामले दर्ज हैं.