छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Action of Raipur SSP Prashant Agarwal: रायपुर में थाने से फरार आरोपी मामले में तीन आरक्षक लाइन अटैच

Action of Raipur SSP Prashant Agarwal: रायपुर में थाने से फरार आरोपी मामले में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तीन आरक्षकों को लाइन अटैच किया

case of absconding accused from police station in raipur
रायपुर में थाने से फरार आरोपी मामले में तीन आरक्षक लाइन अटैच

By

Published : Feb 28, 2022, 5:29 PM IST

रायपुर: पुलिस अभिरक्षा से फरार आर्म्स एक्ट के आरोपी के मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ड्यूटी पर तैनात तीन आरक्षकों को लाइन अटैच (Action of Raipur SSP Prashant Agarwal) किया है. एसएसपी ने मौदहापारा थाने के आरक्षक वृंदावन प्रधान, नारायण चतुर्वेदी और टोमन लाल साहू को लाइन अटैच किया है. जिस दिन आर्म एक्ट का आरोपी थाने से फरार हुआ. उस दिन ये तीनों जवान ड्यूटी पर तैनात थे. जवानों की लापरवाही के चलते आरोपी बड़ी आसानी से हथकड़ी को निकालकर थाने से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद एसएसपी ने तीनों जवानों को लाइन अटैच कर दिया है.

बिलासपुर के रतनपुर का रहने वाला है आरोपी

मौदहापारा थाने से रविवार की सुबह आर्म्स एक्ट का आरोपी लक्ष्मी नारायण हथकड़ी खोलकर थाने से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को एक दिन पहले रजबंधा मैदान से चाकू के साथ गिरफ्तार किया था. रविवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने वाले थे. उससे पहले पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते बड़ी आसानी से आरोपी फरार हो गया. फरार आरोपी बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ रतनपुर थाना में चोरी के मामले दर्ज हैं.

बिलासपुर: ट्रेन में महिला से छेड़खानी के बाद स्टेशन में हंगामा

रायपुर लॉकअप से फरार आरोपी का नहीं चला पता (case of absconding accused from police station in raipur)

लॉकअप से फरार आरोपी को 24 घंटे से अधिक का समय हो चुका है. बावजूद पुलिस के हाथ अब भी खाली है. हालांकि आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल समय पुलिस के तमाम जवान लगे हुए हैं. पुलिस उसके रतनपुर समेत पूरे बिलासपुर पुलिस तक संपर्क साध चुकी है, लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. राजधानी में यह पहली बार है, जब कोई आरोपी थाने से फरार हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर पुलिस आरोपी को कब तक गिरफ्तार कर पाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details