रायपुरः रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने राजधानी के रावणभाटा दशहरा कार्यक्रम स्थल व्यवस्था का निरीक्षण किया. सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था को लेकर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए. महादेव घाट कुंड विसर्जन और व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की तैनाती का निरीक्षण किया. ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता (alertness and sensitivity) के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए.
रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने त्योहारों पर लगाई गई पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही रावणभाटा दशहरा कार्यक्रम स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम और कार्यक्रम के लिए लगाई गई व्यवस्था और पार्किंग बंदोबस्त (parking settlement) का भी जायजा लिया. कार्यक्रम के सुचारू संचालन और व्यवस्था को लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे. राजधानी के महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड (immersion pool) में विसर्जन के लिए लगाई गई पुलिस व्यवस्था तथा विसर्जन व्यवस्था का जायजा लिया.