छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Raipur Republic Day Celebrations 2022: गणतंत्र दिवस पर रायपुर में तैयारियां पूरी, समारोह में कोविड संक्रमण नियमों का होगा पालन - रायपुर गणतंत्र दिवस 2022

Raipur Republic Day Celebrations 2022: गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी रायपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य कार्यक्रम राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में होगा. कोविड संक्रमण को देखते हुए इस बार कार्यक्रम के लिए कई पाबंदियां लगाई गई हैं.

Preparations completed in Raipur for Republic Day
गणतंत्र दिवस को लेकर रायपुर में तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 19, 2022, 10:18 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 8:04 PM IST

रायपुरः26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस 2022 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं. मुख्य कार्यक्रम रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में होगा. समारोह में ध्वजारोहण राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगी और जनता के नाम संदेश देंगी. इस अवसर पर पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी जाएगी. समारोह में रंगीन गुब्बारे उड़ाये जाएंगे. समारोह में विभिन्न विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार और पदकों का वितरण किया जाएगा. इसके तहत 49 अधिकारी और कर्मचारियों को सराहनीय पदक और वीरता पुरस्कार दिया जाएगा. कार्यक्रम में सुरक्षाबलों के लगभग 200 जवान होंगे.

गणतंत्र दिवस को लेकर रायपुर में तैयारियां पूरी

Oxygen Plant inaugurated in Balrampur: कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

अधिकारियों को दी गई है जिम्मेवारी

कोविड-19 से बचाव को ध्यान में रखते हुए गणतन्त्र दिवस समारोह मनाने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों की प्रस्तुति नहीं होगी. स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे. कोविड की वजह से इस बार कार्यक्रम में स्कूली बच्चे शामिल नहीं हो पाएंगे. पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को इकट्ठा नहीं किया जाएगा.

कार्यक्रम के लिए समय निर्धारित

गणतंत्र दिवस पर शासकीय-अर्द्धशासकीय कार्यालयों पर होने वाले समारोह के लिए सुबह के आठ बजे का टाइम निर्धारित है. कार्यालयों में सुबह 7ः30 बजे ध्वजारोहण होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय सुरक्षा बलों की पांच टुकड़ी, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी के साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस की एक टुकड़ी शामिल होगी. छत्तीसगढ़ पुलिस की चार टुकड़िया रहेंगी, जिसमें दो महिला और दो पुरुष की टुकड़ी शामिल है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details