रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर से लूट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि कैशियर आकाश यादव ही है. रुपयों के लालच में कैशियर आकाश यादव ने भतीजे के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया और भतीजे के साथ मिलकर साजिश रचना स्वीकार किया. पुलिस ने लूट की रकम के 9 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. (Cashier plotted to loot in Raipur )
रायपुर में कैशियर ने रची लूट की साजिश: गंज थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे (Ganj police station in charge Durgesh Raote) ने बताया कि 'सोमवार को प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले कान्हा शर्मा का कैशियर आकाश यादव गंज थाने पहुंचा और अपने साथ हुई लूट की शिकायत दर्ज कराई. आरोपी ने बताया कि दोपहर लगभग 1:00 से 1:30 बजे के बीच गंज थाना अंतर्गत चूना भट्टी के पास बाइक से रजिस्ट्री ऑफिस जाने के दौरान तीन अज्ञात आरोपियों ने चाकू दिखाया और डिग्गी में रखा लगभग 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए'.