छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पंजाब जीत के बाद छत्तीसगढ़ पर AAP की नजर : "पंजाब जैसी ही छत्तीसगढ़ की तस्वीर", मजबूती से उतरेंगे चुनाव में : गोपाल

By

Published : Mar 20, 2022, 6:33 PM IST

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (Chhattisgarh AAP state in charge Gopal Rai visit to Raipur) अपनी जड़ें मजबूत कर रही है. इसके लिए पार्टी ने अपने नए कार्यालय का उद्घाटन किया है. प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने पार्टी की तैयारी को लेकर जानकारी साझा की है.

Badalbo Chhattisgarh Yatra in raipur
पंजाब जीत के बाद छत्तीसगढ़ में टिकी 'AAP' की नजर

रायपुर :पंजाब विधानसभा में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भी अपना पूरा दमखम लगा रही है. दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री और पार्टी प्रदेश प्रभारी गोपाल राय रायपुर (Chhattisgarh AAP state in charge Gopal Rai visit to Raipur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और पत्रकार वार्ता की.

पंजाब जीत के बाद छत्तीसगढ़ पर AAP की नजर

प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के कामों को देखकर ही जनता ने पंजाब में जीत दिलाई है. लंबे समय से पंजाब में अकाली और कांग्रेस की सरकार रही है. दोनों के काम करने के तरीके को जनता ने देखा है. पिछले पांच साल कांग्रेस ने पंजाब में राज किया, लेकिन जनता से किए गए वादे पूरे नहीं हुए. जबकि पार्टी के अंदर आपस में ही वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई. लिहाजा पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को विकल्प मानते हुए सत्ता सौंपी है.

बीजेपी और कांग्रेस को घेरा
प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को घेरा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब में स्थिति थी, उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी स्थिति है. यहां लगातार 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही. हर बार तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जनता के साथ वादाखिलाफी की. 2018 के चुनाव में जनता ने कांग्रेस को चुना. लेकिन साढ़े तीन साल बीत जाने पर भी कांग्रेस ने कई वादों को नहीं पूरा किया. बेरोजगारी की समस्या, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा अब तक कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई. पिछली बार आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था, लेकिन जनता ने विकल्प के तौर पर कांग्रेस को चुना. अब पंजाब जीत के बाद तस्वीर बदल रही है. छत्तीसगढ़ के कई समाजसेवी और बड़े राजनीतिक चेहरे आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं. हमारी पार्टी आने वाले दिनों में मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 'झाड़ू' चलाने की तैयारी में जुटी AAP, 21 मार्च को निकालेगी पंजाब विजय यात्रा

बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय (Chhattisgarh AAP state in charge Gopal Rai visit to Raipur) ने कहा कि सोमवार को बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा साइंस कॉलेज मैदान से शुरू की जाएगी. सुबह 10:00 बजे इसकी शुरुआत होगी. शहर के अलग-अलग हिस्सों में यह यात्रा जाएगी. राय ने कहा कि अगले महीने से पार्टी द्वारा व्यापक सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. इसके लिए पार्टी एक ओपन नंबर भी जारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details