रायपुर: जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को पशु तस्करी के मामले में मुखबिर की सूचना पर 1 आरोपी को गिरफ्तार (raipur polices big action on animal smuggler) किया है. जबकि 2 आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले आरोपी के कब्जे से एक ट्रक भी बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 38 पशुओं को भी बरामद किया है. तिल्दा नेवरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले में फरार 2 आरोपियों की तलाश जारी है.
वाहन से बदहाल स्थिति में मिले 38 पशु:तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि "पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने गश्त चेकिंग के दौरान ग्राम भूमिया के पास वाहनों की तलाशी की. रोड किनारे पहुंचकर पुलिस ने आयशर ट्रक की तलाशी ली. जिसमें पुलिस ने 38 मवेशियों को बरामद किया है. जिसमें से 3 पशु मृत अवस्था में मिले. तस्करों ने मवेशियों को बिना चारा पानी के रखा था."
रायपुर में पशु तस्करी केस में एक आरोपी गिरफ्तार - पशु तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 2 आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने ट्रक से 38 मवेशियों को बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:एक बार फिर सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ अव्वल
मवेशियों को नागपुर लेकर जा रहे थे आरोपी :तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि "वाहन में हेल्पर का काम करने वाले आरोपी सूर्या रात्रे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि "रायपुर के रावाभाटा स्थित तिवारी ट्रांसपोर्ट से अरुण तिवारी नामक व्यक्ति के द्वारा मवेशियों की तस्करी कराई गई. उसने ही अवैध रूप से मवेशी को ग्राम साकरा तालाब के पास से भरकर नागपुर कलमना ले जाने की बात बताई थी. जिसके बाद गाड़ी के ड्राइवर शेखू के कहने वह पशुओं को गाड़ी में भरकर ले जा रहा था."