रायपुर: प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं राजधानी रायपुर इन आपराधिक घटनाओं का सेंटर पॉइंट बना हुआ है. पिछले कुछ महीनों में राजधानी में चाकूबाजी , चोरी ,डकैती , मारपीट जैसे मामला में आंकड़े बढ़ें हैं. एक तरफ पुलिस इन मामलों को कंट्रोल करने के लिए लगातार रात को गश्त कर रही है. लेकिन आपराधिक मामलों को कंट्रोल करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.
कहां अपराधियों का जमावड़ा :वीआईपी रोड और नया रायपुर युवाओं के लिए अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है. रात को आए दिन इन इलाकों से मारपीट और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले वीडियो वायरल होते हैं. इसको कंट्रोल करने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा नया रायपुर में तीसरी आंख को तैनात किया जा रहा है. पुलिस की तीसरी आंख 24 घंटे नया रायपुर पर नजर (Hitech cameras installed in Nava Raipur) रखेगी.
कैसे करेगी पुलिस कंट्रोल :ट्रैफिक एडिशनल एमआर मंडावी (Traffic Additional MR Mandavi) ने बताया " नया रायपुर में भी अब आने जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. वहीं कुछ असामाजिक तत्व वहां तेज बाइक चलाने और स्टंट जैसे कारनामे करते हैं. इनको पकड़ने और कार्रवाई करने के लिए नया रायपुर के 41 सड़क और चौक चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे. यह कैमरे दूसरे कैमरों से ज्यादा हाईटेक होंगे. जिसकी मॉनिटरिंग रायपुर कंट्रोल रूम से की(Raipur Police Control Room) जाएगी. अगर कोई भी इसमें ट्रैफिक नियमों को तोड़ता हुआ दिखाई देता है. तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. 24 घंटे इन कैमरों की मदद से नया रायपुर के सड़क चौक चौराहों पर निगरानी रखी जाएगी."
कैसे होगी कैमरों की सुरक्षा :ट्रैफिक एडिशनल एम.आर मंडावी ने बताया " नया रायपुर की किन-किन सड़कों पर कैमरा और सिग्नल की जरूरत है. इसके लिए सर्वे किया गया था. उसकी रिपोर्ट नया रायपुर विकास प्राधिकरण (Naya Raipur Development Authority) को भेजी गई थी. इसके बाद टेंडर जारी किया गया. इसमें कई कंपनियों ने हिस्सा लिया. एक कंपनी को कैमरा और सिग्नल लगाने का काम दिया गया है. यही कंपनी मेंटेनेंस भी करेगी"