रायपुर: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, सभी राज्यों में लॉकडाउन के बावजूद भी लोग लापरवाह रवैया अपनाए हुए हैं, तो कुछ ने नियम न पालन करने की कसम खा रखी है, ऐसे ही लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए राजधानी रायपुर में पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है.
कोरोना अलर्ट: राजधानी में 100 ड्रोन और 300 कैमरों से होगी निगरानी - रायपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई
राजधानी रायपुर में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. धारा 144 का कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस अब चौक चौराहों को 300 कैमरे में कैद कर लिया है साथ ही 100 ड्रोन कैमरे के माध्यम से अब पैनी नजर रखी जाएगी.
पुलिस बल इन दिनों शहर पर पैनी नजर रखे हुए हैं. राजधानी के सभी चौक चौराहों को 300 कैमरे में कैद किया गया है. अब इन्हीं के माध्यम से सभी चौराहों पर पुलिस बल की पैनी नजर रहेगी. साथ ही 100 ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी. निगरानी के दौरान अनावश्यक वाहनों में घूमने वालों पर सखत कार्रवाई की जाएगी.
बिना कारण घर से निकलने पर कार्रवाई
बता दें कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन है, पुलिस बल हर चौराहे पर तैनात है आने-जाने वालों से लगातार पूछताछ की जा रही है. बिना कारण के घर से निकलने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में कई ऐसे इलाके भी चयनित किये गए हैं जहां से लगातार लोगों की शिकायत आ रही थी. इन इलाकों की भी कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.