रायपुर:प्रदेश में लगातार बढ़ते क्राइम और नशे के कारोबार को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में पहली बार नारकोटिक्स सेल का गठन (Formation of Narcotics Cell in Chhattisgarh ) किया गया है. इसके लिए रायपुर पुलिस की एक स्पेशल टीम (Raipur Police Special Team) भी बनाई गई है. सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी, इंस्पेक्टर गिरीश तिवारी, इंस्पेक्टर अश्वनी राठौर, साइबर सेल से महेंद्र राजपूत, सरफराज चिश्ती, प्रमोद बेहरार, आशीष राजपूत और राजकुमार देवांगन शामिल है. पिछले महीनेभर से राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ते जा रही है. जिसका प्रमुख कारण नशे का आदी होना बताया गया है.
इटेलिजेंट बेस्ट ऑपरेशन पर रहेगा फोकस
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 'राजधानी रायपुर में नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है. जो कि इंटेलिजेंट बेस्ड ऑपरेशन को अंजाम देगा. नारकोटिक्स सेल की टीम नशे से जुड़े लोग, चाहे वह नशे का सामान बेचने वाले हो या खरीदने वाले, उनके बारे में जानकारी जुटाना, उनका सप्लाई चेन के बारे में तफ्तीश करेगी. इसका पूरा डाटा जुटाने का काम नारकोटिक्स सेल करेगी'.
जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों में भी देगी दबिश
अलग-अलग राज्यों से छत्तीसगढ़ में नशे के सामान की तस्करी की जा रही है. अब तक ज्यादातर मामलों में तस्करों को पकड़ने के बाद भी मामले लंबित हो जाया करते थे. लेकिन अब नारकोटिक्स सेल बन जाने से ऐसे मामलों पर पुलिस का विशेष ध्यान होगा और दूसरे राज्यों में भी स्पेशल ऑपरेशन चलाकर तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा.
कट्टे के साथ फोटोशूट कर दहशत फैलाने की थी तैयारी, रायपुर पुलिस ने ऐसे पकड़ा