रायपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन जारी है. शासन-प्रशासन इस संक्रमण से आमजन को बचाने में लगा हुआ है साथ ही बार-बार लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस समेत सभी उपाय करें. ऐसे में पुलिस की भूमिका सबसे अहम हो जाती है पुलिस चौक-चौराहों पर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रही है.
रायपुर: दूध के डिब्बों में शराब की तस्करी का शक, पुलिस की पैनी नजर - lockdown in raipur
राजधानी रायपुर में पुलिस सभी की गहनता से चेकिंग कर रही हैं. पुलिस दूध बेचने वालों को भी नहीं छोड़ रही है. पुलिस को शक है कि लॉकडाउन के बीच दूधवाले डिब्बों में शराब भरकर बेच सकते हैं. ऐसे में पुलिस चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है.
दूथ के डिब्बे में शराब तलाश रही पुलिस
सबसे बड़ी बात है कि पुलिस सभी की गहनता से चेकिंग कर रही है, यहां तक कि दूध बेचने वालों के डिब्बों की भी तलाशी कर रही है और इसका कारण है शराब. देखा गया है कि अक्सर कुछ लोग लॉकडाउन के बावजूद शराब को छुपाकर अपने घर या बेचने के लिए ले जा रहे हैं ऐसे में दूधवालों की भी चेकिंग पुलिस कर रही है. पुलिस को शक है कि दूध की आड़ में शराब की तस्करी हो रही है.