रायपुरःराजधानी के राजेंद्र नगर थाने में महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ उनके परिजनों ने गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला कॉन्स्टेबल पिछले 9 महीने से लापता थी, जिसकी तलाश में रायपुर (Raipur) पुलिस जुटी हुई थी. यह तलाश आखिरकार वृंदावन (Vrindavan) में जा कर पूरी हुई लेकिन पुलिस के साथ रायपुर वापस लौटने से महिला कॉन्स्टेबल ने मना कर दिया. ऐसी स्थिति में राजेंद्रनगर पुलिस खाली हाथ वापस रायपुर लौट आई है.
राजेंद्र नगर पुलिस का कहना है कि महिला कॉन्स्टेबल बालिग है. उन्होंने अपना लिखित में बयान दिया है. जिसके कारण रायपुर पुलिस महिला कॉन्स्टेबल को साथ लाए बिना ही खाली हाथ वापस लौट आई.
महिला आरक्षक की 2016 में रायगढ़ में पोस्टिंग (posting) के बाद दो अफसरों (officers) के द्वारा परेशान किया गया था. उनके खिलाफ महिला आरक्षक (lady constable) ने विभाग (Department) में शिकायत भी भेजी थी लेकिन विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई (action) नहीं की गई. बताया जा रहा है कि हेड क्वार्टर (head quarter) के कुछ बड़े अधिकारियों (officials) ने महिला आरक्षक को इस्तीफा देने का दबाव बनाया और इन्हीं बातों से परेशान होकर महिला आरक्षक ने रिजाइन (resign) कर दिया. वह वृंदावन में रहने के लिए चली आई.